घरेलू तरीकों से करें फटी एड़ियों का इलाज


By Akanksha Jain2023-03-02, 16:05 ISTnaidunia.com

फटी एड़ियां

अगर आप अपनी फटी एड़ियों से परेशान है तो हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसे आप भी अपना सकते हैं।

घरेलु उपाय

ज्यादातर लोग फटी एड़ियों के लिए घरेलु उपाय ही अपनाते हैं। अगर आप भी घरेलु उपाय से फटी एड़ियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाए।

ड्राईनेस

एड़िया ड्राइनेस, कम पानी पीने से और भी कई कारणों से फटती हैं। आप पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें तो आपकी एड़ियां नहीं फटेंगी।

नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल

बाल्टी में नींबू, ग्लिसरीन और गुलाब जल को पानी के साथ डालें और अपने पैरों को डूबोएं। 20 मिनट बाद पैर निकाले और ये तीन चीजों को मिलकर पैर में लगाएं और सो जाए।

मोम

मोम भी आपकी फटी एड़ियों को सही करने में सहायता कर सकती है। मोम को गरम करें और पैरों में लगाए। मोम बहुत जल्दी फटी एड़ियों को सही करती है।

शहद

एक बाल्टी पानी में एक कप शहद मिला लें और इसमें 15-20 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें, फिर एड़ियों को स्क्रब करें।

नारियल का तेल

पैरों में रात में नारियल का तेल लगाएं और मोजे पहन लें। इससे भी बहुत जल्द आपके पैर मुलायम हो जाएंगे।

एलोवेरा

बाल्टी में गुनगुना पानी भर लें और एड़ियों को 5-10 मिनट के लिए पानी में डुबोकर रखें। फिर इसे साफ कर सूखा लें और पैरों में एलोवेरा जेल लगा कर सो जाएं।

हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

डायरिया होने पर आहार में इन चीजों का करें सेवन, तुरंत मिलेगा आराम