हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता हैं। आइए जानते है मां लक्ष्मी को संबंध किस पौधे से होता हैं।
क्रासुला के पौधे को घर जरूर लगाएं क्योंकि इस पौधे का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से होता हैं।
वास्तु के अनुसार क्रासुला का पौधा मनी प्लांट से भी तेजी से असर दिखाता हैं, और मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती हैं।
क्रासुला के पौधे को घर में लगाने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है और धन की वृद्धि होती हैं।
यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो घर में क्रासुला का पौधा लगाएं क्योंकि ये पौधा पैसों को चुंबक की तरह खींचता हैं।
क्रासुला का पौधा घर में पनप रही नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला के पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी ओर लगाना चाहिए।
बता दें कि क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, लकी प्लांट और जेड प्लांट के नाम से भी जाना जाता हैं।