Crew Box Office Collection: पहले ही दिन कमाई में मचा दिया धमाल, पढ़िए रिव्यू


By Prakhar Pandey30, Mar 2024 01:58 PMnaidunia.com

नई फिल्म

राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित क्रू एक हीस्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आइए जानते है क्रू फिल्म का रिव्यू के पहले दिन की कमाई के बारे में।

क्रू

क्रू फिल्म में कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू लीड रोल में है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही माहौल दिया था, इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने पहले ही काफी ज्यादा हाइप बना दी थी।

कैसी हैं फिल्म?

क्रू फिल्म में 3 एयर होस्टेस द्वारा सोने की स्मगलिंग दिखाई गई है। फिल्म का क्लाईमैक्स आपको काफी संतुष्ट करता है। ओवरऑल फिल्म काफी एंटरटेनिंग है।

कैमियो रोल

क्रू में आपको कई स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिलते है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा मजेदार कैमियो रोल्स में नजर आएंगे।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर क्रू ने अपने पहले दिन 6.30 करोड़ की ओपनिंग ली है। फिल्म अपने पहले वीकेंड पर अच्छा कारोबार कर सकती है।

फिल्म की कास्ट

इस मूवी में कृति, करीना और तब्बू के अलावा राजेश शर्मा, शाश्वत चटर्जी, कुलभूषण खरबंदा के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा लीड रोल में है।

स्टोरीलाइन

फिल्म की स्टोरीलाइन कोहिनूर एयरलाइंस में केबिन क्रू के तौर पर काम करने वाले तीन मेहनती दोस्तों की है। ये तीनों एक ऐसे काम में फंस जाती है, जिससे यह आजाद होने की कोशिश कर रही होती है।

शानदार एक्टिंग

इस फिल्म में क्रिटिक्स कृति, करीना और तब्बू की एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म को 4 स्टार दिए है।

अगर आपको क्रू फिल्म का रिव्यू और कलेक्शन से जुड़ी अपडेट पसंद आई हैं तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

यूथ में कैसे पॉपुलर हुई अवनीत कौर?