29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म क्रू इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है।
फिल्म क्रू के 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं। क्रू के पांचवें दिन की कमाई में भारी गिरावट आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन महज 3.57 करोड़ का कलेक्शन किया है। बता दें कि यह फिल्म का घरेलू कलेक्शन है।
फिल्म क्रू की ओपनिंग डे कलेक्शन काफी शानदार रही थी। फिल्म ने पहले ही दिन 9.25 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था।
फिल्म क्रू ने वीकेंड पर भी छप्पर फाड़ कमाई की थी। शनिवार के दिन 9.75 करोड़ और रविवार को 10.5 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म क्रू ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 37.27 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है। मंगलवार और बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।
फिल्म कू में तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन शामिल हैं। इन स्टार्स के अलावा, कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ हैं।
फिल्म क्रू की आने वाली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मनोरंजन की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ