इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाने वाले है। आइए जानते है पहले वनडे मैच में किन रिकॉर्ड्स पर होगी नजर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।
इस मैच का टॉस 6 बजे होगा तो वहीं मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा तो वहीं इंडीज की तरफ से शाई होप अपनी टीम की तरफ से कप्तानी करने वाले हैं।
भारतीय टीम में संभावित रूप से रोहित शर्मा (C), ऋतुराज, विराट, पांड्या (VC), ईशान किशन (WC), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं।
इस सीरीज में रोहित शर्मा पर नजर होगी, इस मैच में रोहित सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। बतौर ओपनर रोहित पहले ही जयसूर्या के 28 सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके है।
रोहित के पास इस मैच में 10 हजार रन पूरा करने का भी मौका होगा। रोहित ने अब तक 243 वनडे मैच की 236 इनिंग में 9825 रन बनाएं। हिटमैन अपने 10000 रनों से मात्र 175 रन दूर है।
बतौर ओपनर रोहित ने अब तक 7807 रन बनाएं। इस सीरीज में रोहित बतौर ओपनर अपने 8 हजार रन भी पूरा कर सकते है।
टेस्ट में अपने बेहतरीन परफार्मेंस के बाद अब वनडे में भी कोहली पर नजर होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में कोहली शानदार फॉर्म में नजर आए थे।