Cricket Respect Moments: खिलाड़ियों ने जब फील्ड पर दिखाई स्पोर्ट्समैनशिप?


By Prakhar Pandey18, Jul 2023 01:47 PMnaidunia.com

खेल भावना

क्रिकेट रोमांच का खेल तो है ही साथ ही इसमें रोमांच के साथ-साथ जब खिलाड़ी एक दूसरे के लिए सम्मान की भावना रखते है। तो क्रिकेट देखने का मजा और भी बढ़ जाता हैं।

युवराज- सचिन

एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान जब युवराज क्रीज पर रन ले रहे थे उसी वक्त सचिन बॉलिंग करके जा रहे थे। युवराज ने सचिन का पैर छूकर स्पोर्ट्समैनशिप की बेहतरीन मिसाल पेश की थी।

पांड्या और राहुल

आईपीएल के एक मैच के दौरान केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने स्पोर्ट्समैनशिप की बेहतरीन मिसाल पेश करते हुए मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टी-शर्ट एक्सचेंज किया था।

एडम गिलक्रिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच खेलते समय ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अंपायर ने नॉट आउट दिया था। इसके बावजूद भी वो खुद पेविलियन की तरफ लौट गए थे।

कुमार संगकारा

इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान कुमार संगकारा बल्लेबाजी करते हुए विकेट के पीछे लपके गए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड की अपील के बिना ही संगकारा वापस पवेलियन लौट गए थे।

अटापट्टू और साइमंड्स

एक वनडे मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की अपील पर अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमंड्स को आउट दे दिया था। अटापट्टू ने अपील के बाद जब यह पाया कि अंपायर का फैसला गलत है तो साइमंड्स को वापस बुला लिया।

ग्रांट इलियट और डेल स्टेन

2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था। मैच के बाद डेल स्टेन जब ग्राउंड पर लेट गए तो ग्रांट इलियट ने उन्हें हाथ देकर उठाया और खेल के लिए सराहा।

सचिन और ब्रेट ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक वनडे मैच में सचिन को ब्रेट ली की बॉली सीधा उनके हेलमेट पर जाकर लगी थी। जब मैच के दौरान ब्रेट ली ने सचिन से माफी मांगी तो उन्होंने आसानी से उसे माफ कर दिया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट में सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाज