KKR vs CSK: सीएसके ने ठंडी की केकेआर के रनों की गर्मी


By Prakhar Pandey09, Apr 2024 10:40 AMnaidunia.com

कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने बुरी तरह से केकेआर का हरा दिया है। आइए जानते है चेपॉक में कैसे निकली केकेआर की हवा?

सीएसके बनाम केकेआर

सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने नियमित अंतराल में विकेट खोए थे।

पहले बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स 9 विकेट पर मात्र 137 रन ही बना पाई थी। आईपीएल 2024 में इस मैच में केकेआर ने सबसे औसत प्रदर्शन किया है।

ढह गई बल्लेबाजी

मैच की पहली गेंद पर ही फिलिप सॉल्ट तुषार देशपांडे का शिकार हुए थे। पहले पावरप्ले तक केकेआर सिर्फ 56 रन ही बना सकी थी।

नहीं चले दिग्गज

शुरुआती 3 मैचों में केकेआर की नैया पार लगाने वाले रसल और पिंकी भी इस मैच में फ्लॉप साबित हुए। नारायण 27 रन, अंगकृष रघुवंशी 24 और श्रेयस अय्यर मात्र 34 रन ही बना सके थे।

सीएसके का अटैक

सीएसके की टीम शुरू से ही आक्रामक नजर आ रही थी। इस मैच में जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए थे, इसके अलावा मुस्तफिजुर ने 2 और तीक्षणा ने 1 विकेट लिया था।

सफल रन चेज

ऋतुराज गायकवाड़ के 67 रन, डेरिल मिचेल के 25 और शिवम दुबे के 28 रनों की पारी के बदौलत सीएसके ने मात्र 17.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।

रनों की गर्मी

पिछले 3 मैचों से कोलकाता नाइटराइडर्स लगातार सामने वाली टीमों को बुरी तरह डॉमिनेट कर रही थी। इस बार सीएसके ने केकेआर की रनों की गर्मी को काफी हद तक ठंडा कर दिया।

अगर आपको सीएसके और केकेआर के मैच से जुड़ी ये स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रनों की अंतर से सबसे बड़ी आईपीएल जीत