10 में से 5 बार इन टीमों के हाथों फाइनल हारी है सीएसके


By Prakhar Pandey23, Mar 2024 04:59 PMnaidunia.com

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है जो फाइनल में 10 बार पहुंची है। आइए जानते है फाइनल में चेन्नई को हराने वाली 5 टीमों के बारे में।

5 बार कप

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी आईपीएल जर्नी में 5 बार कप जीता है। धोनी की कप्तान में सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में खिताब अपने नाम किया है।

10 बार फाइनल में

धोनी की लीडरशिप वाली सीएसके 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2023 में आईपीएल का फाइनल खेल चुकी है। जिसमें से 5 बार जीत और 5 बार हार मिली है।

2008 आईपीएल फाइनल

2008 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई के 163 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। सीएसके को पहला फाइनल राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।

2012 आईपीएल फाइनल

2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेटों से चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मात दी थी। इस मैच में मनविंदर बिस्ला मैन ऑफ द मैच बने थे।

2013 आईपीएल फाइनल

2013 में तीसरी बार सीएसके को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार सीएसके के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी, इस मैच में एमआई के 148 रनों के जवाब में सीएसके सिर्फ 125 रन ही बना पाई थी।

2015 आईपीएल फाइनल

2015 में सीएसके को चौथी बार फाइनल तक आकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इस बार भी सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था। एम आई के 202 रनों के जवाब में सीएसके सिर्फ 8 विकेट पर 161 रन ही बना सका था।

2019 आईपीएल फाइनल

2019 के आईपीएल फाइनल में सीएसके को फिर एक बार एमआई के हाथों तीसरी बार फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। 2019 में सीएसके मात्र 1 रनों से एम आई से हारी थी।

अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

करियर के आखिरी टेस्ट में गोल्डन डक होने वाले बल्लेबाज