हार से आरसीबी की शुरुआत, सीएसके ने कायम रखा 16 साल पुराना रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey23, Mar 2024 11:04 AMnaidunia.com

सीएसके बनाम आरसीबी

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में आरसीबी को हार झेलनी पड़ी है। आइए जानते है सीएसके के 16 साल पुराने अटूट रिकॉर्ड के बारे में।

पहला मुकाबला

सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार काम सामना करना पड़ा था।

सीएसके की जीत

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की औसत गेंदबाजी के चलते सीएसके ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे।

बने इतने रन

सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 349 रन बने थे। इस मैच में भले ही 349 रन बने हो, लेकिन कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं मार सका।

नहीं पड़ा एक भी अर्धशतक

इस मैच में आरसीबी के लिए अनुज रावत ने 25 गेंदों में 48 रनों की बड़ी पारी खेली थी। वहीं सीएसके की तरफ से रचिन रविंद्र ने 15 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी।

कायम रहा रिकॉर्ड

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भी सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ अपना 16 साल पुराना रिकॉर्ड कायम रखा है। 16 साल में आरसीबी आज तक चेपाक में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है।

पुराने फॉर्म में सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स की फॉर्म देखकर लग रहा है कि जहां उन्होंने 2023 में फाइनल जीता था। वे उसी लय से इस साल भी मैदान में उतरे है। पूरे मैच में सीएसके आरसीबी पर हावी दिखी थी।

आरसीबी के लिए पहला मैच

आरसीबी के लिए 2024 आईपीएल का पहला मैच ही खास नहीं रहा था। इस मैच में भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आगे इस टीम को संभलकर खेलना पड़ेगा। आरसीबी का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 25 मार्च को होगा।

अगर आपको आईपीएल 2024 से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL 2024 में इन टीमों के बीच हो सकते हैं रोमांचक मुकाबले