Cucumber For Skin: ग्लोइंग चेहरे के लिए इन 5 तरीकों से करें खीरे का यूज


By Kushagra Valuskar2023-02-05, 20:19 ISTnaidunia.com

खीरे का फायदा

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है। खीरे को हेल्थ के साथ त्वचा के लिए लाभकारी माना जाता है। कई लोग खीरे को मॉइश्चराइज का इस्तेमाल करते हैं।

खीरे का जूस

खाली पेट खीरे का जूस पीने से शरीर में जमा टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं। इससे स्किन हाइड्रेटेड बनी रहती है।

खीरे का सलाद

ग्लोइंग स्किन के लिए आप खीरे का उपयोग सलाद के रूप में कर सकते हैं।

खीरे का फेस पैक

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या मुहांसे हो गए हैं, तो आप खीरे का फेस पैक लगा सकते हैं।

खीरे का रस

खीरे को कद्दूकस करके रस निकाल लें। अब इस रस को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

खीरे के स्लाइस

आप फेस पर खीरे के स्लाइस रख सकते हैं। इससे स्किन रिलैक्स फील करती है।

Raw Vegetables: इन 5 सब्जियों को कच्चा खाना सेहत को देगा भारी नुकसान