MP में गणतंत्र दिवस के सांस्‍कृतिक आयोजनों ने बांधा समां, देखें तस्‍वीरें


By Navodit Saktawat2023-01-26, 16:26 ISTnaidunia.com

देशभक्ति की धुन

देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर स्‍कूलों सहित जिला मुख्‍यालयों पर सांस्‍कृतिक आयोजन हुए।

दीर्घा में उत्‍साह

परेड सहित लोकनृत्‍यों के आयोजनों को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में दर्शकों में भरपूर उत्‍साह नज़र आया।

स्‍कूली बच्‍चों ने मन मोहा

स्‍कूली बच्‍चों ने पारंपरिक परिधानों में लोकनृत्‍यों की सुंदर प्रस्‍तुति दी। इन प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

सुंदर परिधान

जिला मुख्‍यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्‍य कार्यक्रम के बाद स्‍कूली बच्‍चों ने सुंदर परिधानों में तालमेल के साथ प्रस्‍तुति दी।

कदमताल

पुलिस के कर्मचारियों ने सधी हुई ताल और लय के साथ कदमताल करते हुए परेड की प्रस्‍तुति दी।

Vastu Tips: सीढ़ियों के नीचे न रखें ये चीजें, तरक्की पर पड़ेगा बुरा असर