लटकता पेट होगा अंदर, पिएं यह खास चाय


By Arbaaj12, Mar 2024 04:40 PMnaidunia.com

लटकता हुआ पेट

खराब खानपान के कारण अक्सर लोगों का पेट बाहर निकल जाता है। लटकता हुआ पेट बॉडी के शेप को भी बिगाड़ देता है।

इस चाय से करें अंदर

अगर आप लटकते हुए पेट से परेशान है, तो इस 1 स्पेशल चाय का सेवन कर सकते है। यह चाय आपके पेट को अंदर करने में मददगार हो सकता है।

जीरा और अदरक चाय

इस चाय को बनाने के लिए आपको पानी, अदरक और 1 चम्मच जीरा चाहिए। अदरक और जीरा की मदद से चाय बनाकर तैयार हो सकती है।

घर पर ही बनाएं

पेट को अंदर करने वाली इस चाय को आप घर पर ही आसानी से 5 मिनट में बना सकते है। आइए जानते हैं कैसे इस स्पेशल चाय को बनाना है।

1-1 चम्मच अदरक और जीरा लें

सबसे पहले 1 गिलास पानी लें और उसमें 1 चम्मच अदरक बारीक पीसा हुआ और 1 चम्मच जीरा लें। इन तीनों को एक पैन में रखें।

पानी में डालकर उबालें

अब पैन को गैस पर रखकर कम से कम 5 मिनट का पानी को उबालने दें, ताकि चाय पूरी तरह से बनाकर तैयार हो सके।

छानकर चाय पिएं

उबलने के बाद चाय को छानें और हल्का गर्म होने पर सेवन करें। इसमें स्वाद लाने के लिए आप शहद मिला सकते है।

अंदर होगा पेट

इस चाय को आप रोजाना पिएं, तो जल्द ही लटकता हुआ पेट अंदर होना शुरू हो जाएगा। इस चाय को खाली पेट पिएं।

हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है इसलिए इसको पीने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन लोगों को चबाना चाहिए नीम का पत्ता