Cyber Crime : कमाल का है यह जादुई डायल फ्री नंबर


By Dheeraj Bajpai2023-02-26, 09:21 ISTnaidunia.com

155260 डायल करें और पाएं मदद

किसी साइबर क्राइम केे शिकार होते हैं तो यह नंबर डायल करें। आपके पैसे रहेंगे सुरक्षित

साबइर क्राइम पर लगाम लगाने का अचूक हथियार

राष्‍ट्रीय साइबर क्राइम ब्‍यूरो इस नंबर की मदद से आपके पैसे सुरक्षित रखता है। साथ ही रकम जल्‍दी दिलाने में मदद करता है।

थोड़े से लालच की बड़ी सी सजा

थोड़ा सा लालच देने पर कुछ लोग अपनी गोपनीयता भंग कर लेते हैं। जिससे आपके खाते से रकम निकल जाती है।

देनी होगी आपको कुछ जानकारी

कभी भी कहीं भी आप फ्राड का शिकार होते हैं तो इस नंबर पर डायल करें। नाम, बैंक में लिंक नंबर, बैंक खाता संख्‍या आदि बताना होगा।

बैंक में लिंक नंबर दिलाएगा मदद

बैंक में जो भी नंबर लिंक कराया हो, उसी नंबर से डायल करना है। तभी सहायता मिल पाएगी। अन्‍य नंबर से मदद की उम्‍मीद न रखें।

यह जानकारी नहीं मांगी जाती है

पेन कार्ड का नंबर कदापि न बताएं। हो सकता है कि लेन देन की जानकारी के दौरान आप किसी अन्‍य दुर्घटना का शिकार हो जाएं।

यह सब भी हैं बैंकिंग संस्‍थाएं

राष्‍ट्रीय साइबर क्राइम ब्‍यूरो उस बैंक, जिनकी संस्‍थाएं हैं। जो पैसों का अदान-प्रदान करती हैं। यह पोर्टल है जो मदद करेंगे।

समय का रखना होगा ध्‍यान

जिसय वक्‍त आपकों फ्राड का पता चले तत्‍काल इसकी सूचना साइबर क्राइम को दे दें। जब तक फ्राड रकम का लेन-देन करेगा तब तक दबोचा जा सकता है।

यह नंबर वापस करा चुका है करोड़ों रुपये

जादुई नंबर अपने मोबाइल में जरूर रखें। आप कहीं हो सकती हैं शिकार। आप भी नंबर डायल करके लाभ उठा सकते हैं।

24 घंटे के अंदर शिकायत पर मिलेगी जल्‍दी रकम

24 घंटे में शिकायत करने में रकम वापसी की गारंटी रहती है। इस पोर्टल का लाभ उठाएं।

भगवान सूर्य करेंगे समस्त इच्छाओं की पूर्ति,दुःस्वप्ननाशक सूर्यस्तुति