अपनाएं दैनिक पूजा से जुड़े ये उपाय, पूरी होगी मनोकामना


By Shailendra Kumar10, May 2023 07:30 PMnaidunia.com

सुख की प्राप्ति के उपाय

दैनिक पूजा से जुड़े कुछ सरल सनातनी उपाय बहुत फायदेमंद होते हैं। इनसे सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

सनातनी उपाय

रूठी किस्मत को मनाने के लिए इन सरल सनातनी उपायों को अपने दैनिक जीवन में जरूर अपनाना चाहिए।

सूर्योदय से पहले

सौभाग्य प्राप्ति के लिए सूर्योदय से पहले उठें और सबसे पहले पृथ्वी माता को प्रणाम करें। फिर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।

पक्षियों को दाना

सुख-समृद्धि के लिए प्रतिदिन किचन में बनी पहली रोटी गाय के लिए निकालें। साथ ही पक्षियों को दाना-पानी भी दें।

कर्ज से मुक्ति

कर्ज से मुक्ति के लिए इसकी किस्त मंगलवार के दिन चुकाएं। साथ ही हर मंगलवार को ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें।

तुलसी के उपाय

आपके घर में किसी स्थान पर वास्तु दोष है और उसे हटाना मुश्किल हो, तो वहां तुलसी का एक पौधा रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें।

मंत्र जाप

सनातन परंपरा में मंत्र जपने को बहुत फलदायक माना गया है। प्रतिदिन एक निश्चित स्थान पर बैठकर किसी एक मंत्र का जप करें।

ग्रहों की शांति

कुंडली का कोई ग्रह कमजोर हो, तो उससे संबंधित दिन पर उससे जुड़ी पूजा, दान और मंत्र का जाप करें।

गुलाब के ये उपाय करेंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न