Anjeer ke Nuksaan: ज्यादा नहीं खाएं अंजीर नहीं तो हो सकता है नुकसान


By Sameer Deshpande03, Jan 2023 04:03 PMnaidunia.com

फायदेमंद भी है

सर्दी के मौसम में अक्सर ड्राय फ्रूट्स का सेवन करने के लिए कहा जाता है। इनमें से एक अंजीर भी है।

परेशानियां हो सकती है

अंजीर के सेवन से सेहत को फायदा होता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने से इससे परेशानियां भी हो सकती हैं।

हो सकती है पथरी

अंजीर में आक्सलेट होता है, जिससे पथरी होने का खतरा बना रहता है। यदि पहले से पथरी की परेशानी है तो ज्यादा अंजीर न खाएं।

पाचन में मुश्किल

अंजीर के ज्यादा सेवन से पेट में भारीपन की परेशानी हो सकती है। सख्त होने से लीवर और आंतों को नुकसान पहुंच सकता है।

हो सकता है माइग्रेन

अंजीर में सल्फाइट भी होते हैं, जिससे माइग्रेन हो सकता है। सिर दर्द या माइग्रेन होने पर अंजीर ज्यादा नहीं खाने चाहिए।

दांतों को कमजोर कर सकते हैं

अंजीर में कार्बोहाइड्रेट भी ज्यादा होती है। ज्यादा खाने से दांतों को सड़ाकर कमजोर कर सकते हैं अंजीर।

Onion Juice: जानिए खाली पेट प्याज का रस पीने के फायदें