सपने हर व्यक्ति को आते हैं, कई बार आप सपने भूल जाते हैं तो कई बार याद रख लेते हैं। सपने कई बार कुछ संकेत दे जाते हैं।
सपनों का असर अपने जीवन पर भी पड़ता है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया है जो नुकसानदेह साबित होते हैं।
अगर आप अपने आप को सपने में ऊंचाई से गिरते हुए दिखते हैं तो इसका अर्थ है कोई बड़ा नुकसान होना।
सपने में बंद कुंडी या दरवाजा देखने का मतलब है करियर में बाधा आना। ऐसे सपने के आने पर आप भगवान हनुमान को लाल सिंदूर अर्पित करें।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार काली बिल्ली को अशुभ माना गया है। अगर काली बिल्ली सपने में दिखे तो ये अनहोनी का संकेत है।
यदि पीले कपड़े में दाग दिखे तो ये संकेत है धन हानि का। ऐसे में शंकर जी को जल चढ़ाएं और रुद्राभिषेक करें।
सपने में यदि आपको एक साथ बहुत सारे जानवर दिखें तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ने का संकेत है।