सपने में इन चीजों का आना है बेहद खतरनाक
By Akanksha Jain
2023-03-02, 17:51 IST
naidunia.com
सपने
सपने हर व्यक्ति को आते हैं, कई बार आप सपने भूल जाते हैं तो कई बार याद रख लेते हैं। सपने कई बार कुछ संकेत दे जाते हैं।
अशुभ सपने
सपनों का असर अपने जीवन पर भी पड़ता है। स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों के बारे में भी बताया है जो नुकसानदेह साबित होते हैं।
ऊंचाई से गिरना
अगर आप अपने आप को सपने में ऊंचाई से गिरते हुए दिखते हैं तो इसका अर्थ है कोई बड़ा नुकसान होना।
बंद कुंडी देखना
सपने में बंद कुंडी या दरवाजा देखने का मतलब है करियर में बाधा आना। ऐसे सपने के आने पर आप भगवान हनुमान को लाल सिंदूर अर्पित करें।
काली बिल्ली
हिंदू मान्यताओं के अनुसार काली बिल्ली को अशुभ माना गया है। अगर काली बिल्ली सपने में दिखे तो ये अनहोनी का संकेत है।
पीले कपड़े पर दाग
यदि पीले कपड़े में दाग दिखे तो ये संकेत है धन हानि का। ऐसे में शंकर जी को जल चढ़ाएं और रुद्राभिषेक करें।
सारे जानवर साथ दिखना
सपने में यदि आपको एक साथ बहुत सारे जानवर दिखें तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ने का संकेत है।
आध्यात्मिक खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
Aate Ke Diya: पैसों की तंगी से मुक्ति के लिए करें, आटे के दीपक के ये उपाय
Read More