संतान प्राप्ति के लिए करें धतूरे का ये उपाय


By Kushagra Valuskar05, Jul 2023 09:13 PMnaidunia.com

धन प्राप्ति

श्रावण मास में धतूरे की जड़ घर में रखें। इसके बाद मां काली की पूजा कर बीज मंत्र का जाप करें। धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी।

संतान सुख

श्रावण मास में धतूरे का फल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय से संतान सुख की प्राप्ति होती है।

संकट के समाधान के लिए

श्रावण मास में धतूरे की जड़ लाकर घर में लगाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इससे घर का संकट दूर हो जाता है।

बुरी नजर से बचने के लिए

बुरी शक्तियों को आवागमन को रोकने के लिए श्रावण मास में घर में काले धतूरे की जड़ रखें।

परेशानी दूर करने का उपाय

श्रावण मास के सोमवार को धतूरे की जड़ को बायीं कलाई पर बांधने से परेशानियां दूर हो जाती हैं।

धन हानि

धन की हानि से बचने के लिए भगवान शिव को अर्पित धतूरे को घर लाकर अपनी अलमारी में रख दें।

नकारात्मक ऊर्जा

घर के मुख्य दरवाजे पर धतूरे का फल लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।

भगवान शिव के इन मंत्रों का जाप देगा अनगिनत लाभ