श्रावण मास में धतूरे की जड़ घर में रखें। इसके बाद मां काली की पूजा कर बीज मंत्र का जाप करें। धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी।
श्रावण मास में धतूरे का फल शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
श्रावण मास में धतूरे की जड़ लाकर घर में लगाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इससे घर का संकट दूर हो जाता है।
बुरी शक्तियों को आवागमन को रोकने के लिए श्रावण मास में घर में काले धतूरे की जड़ रखें।
श्रावण मास के सोमवार को धतूरे की जड़ को बायीं कलाई पर बांधने से परेशानियां दूर हो जाती हैं।
धन की हानि से बचने के लिए भगवान शिव को अर्पित धतूरे को घर लाकर अपनी अलमारी में रख दें।
घर के मुख्य दरवाजे पर धतूरे का फल लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।