हर इंसान जीवन में किसी न किसी समय कर्ज के बोझ तले दबता है। आर्थिक रूप से कमजोर होना जीवन का सबसे नाजुक पल होता है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र के रामबाण उपायों को आजमाना चाहिए। कुछ ज्योतिष उपाय कर्ज से जल्दी मुक्ति दिला सकते है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए शनिवार की शाम को पीपल के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए। खासकर शुक्रवार के दिन उनकी पूजा करें, क्योंकि लक्ष्मी जी धन की देवी हैं।
मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां पैसों की कमी नहीं होती है। इसलिए, तुलसी का पौधा लगाएं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।