नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा की भक्ति के प्रभाव से चारों ओर बेहद सकारात्मक ऊर्जा रहती है, ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर वास्तु उपाय को जरूर आजमाना चाहिए।
नवरात्रि में वास्तु के कुछ उपाय बहुत ही शुभ फलदायी माने जाते हैं। इनको करने से आपके घर में खुशहाली और समृद्धि बढ़ती है।
घर में मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का या फिर अशोक के पत्ते का बंदनवार लगाने से समस्त नेगेटिविटी दूर हो जाती है।
रोजाना मुख्य द्वार पर सिंदूर से दरवाजे के दोनों ओर स्वस्तिक बनाएं और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं, ऐसा करने से भी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।
नवरात्रि में मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर आती हुई दिशा में बनाएं। लाल रंग के पेंट का प्रयोग करें ताकि ये निशान ऐसे ही बने रहें।
मां लक्ष्मी के मंदिर में लाल रंग के कपड़े में बांधकर थोड़ी सी केसर और हल्दी लेकर व चावल चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।
पूजा के दौरान तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर रखें और इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा सा इत्र डालें, इससे सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी