घर के मुख्यद्वार पर जरूर आजमाएं ये टोटके, बरसेगी लक्ष्‍मी की कृपा


By Sandeep Chourey04, Oct 2022 02:06 PMnaidunia.com

नवरात्रि के अंतिम दिन वास्तु उपाय

नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा की भक्ति के प्रभाव से चारों ओर बेहद सकारात्मक ऊर्जा रहती है, ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर वास्तु उपाय को जरूर आजमाना चाहिए।

घर में आएगी खुशहाली

नवरात्रि में वास्तु के कुछ उपाय बहुत ही शुभ फलदायी माने जाते हैं। इनको करने से आपके घर में खुशहाली और समृद्धि बढ़ती है।

मुख्य द्वार पर लगाए बंदनवार

घर में मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का या फिर अशोक के पत्ते का बंदनवार लगाने से समस्त नेगेटिविटी दूर हो जाती है।

दरवाजे पर बनाएं स्वस्तिक

रोजाना मुख्‍य द्वार पर सिंदूर से दरवाजे के दोनों ओर स्वस्तिक बनाएं और हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं, ऐसा करने से भी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।

माता के कदमों के चिन्ह

नवरात्रि में मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर आती हुई दिशा में बनाएं। लाल रंग के पेंट का प्रयोग करें ताकि ये निशान ऐसे ही बने रहें।

धन की नहीं होगी कमी

मां लक्ष्मी के मंदिर में लाल रंग के कपड़े में बांधकर थोड़ी सी केसर और हल्दी लेकर व चावल चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।

दूर कर घर की नेगेटिविटी

पूजा के दौरान तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्‍य द्वार पर रखें और इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा सा इत्र डालें, इससे सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी

Dhanteras 2022: भूलकर भी न खरीदें धनतेरस पर ये अशुभ चीजें