Delhi Election Result: दिल्ली की इन 5 VIP सीटों पर कौन जीता और हारा?


By Arbaaj08, Feb 2025 02:29 PMnaidunia.com

5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए थे, उनके परिणाम 8 फरवरी को आने थे। यह परिणाम अब जनता के सामने आ चुके हैं।

दिल्ली विधानसभा 2025 वीआईपी सीट

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटे है। लेकिन हम आपको 5 वीआईपी सीटों के परिणाम बताएंगे। इन परिणामों को देखकर आप चौंक भी सकते हैं।

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा की सबसे वीआईपी सीट नई दिल्ली है, क्योंकि यह से अरविंद केजरीवाल लड़ रहे थे। केजरीवाल विधानसभा का यह चुनाव हार चुके है। उन्हें बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह ने हराया है।

कालकाजी

यह विधानसभा भी कभी चर्चाओं में बनी थी, क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री अतिशी लड़ रही थी। यहां से आतिशी चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया हैं।

जंगपुरा

यह से आप पार्टी के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे थे। सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह से चुनाव हारा दिया है।

पटपड़गंज

इस विधानसभा से बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी की जीत हो चुकी हैं। बता दें कि यह से आप पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा सर थे।

बाबरपुर

बाबरपुर विधानसभा से आप पार्टी के गोपाल राय और बीजेपी के अनिल कुमार में टक्कर थी। इस चुनाव को गोपाल राय ने जीत लिया है।

इस चुनाव में बीजेपी को अभी तक बहुमत से अधिक सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। इस तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

प्रपोज डे पर गर्लफ्रेंड को इस अंदाज में करें प्रपोज, बन जाएगी बात