Dementia: इस कारण बढ़ता है डिमेंशिया का खतरा, शरीर देता है ये संकेत
By Sandeep Chourey
2023-02-01, 08:36 IST
naidunia.com
भूलने की आदत
अपनी दिनचर्या में काम के दौरान यदि आप भी कई बार भूलने की आदत से परेशान हैं तो इसे नजरअंदाज न करें, ये डिमेंशिया के लक्षण हैं
डिमेंशिया का खतरा
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक सिर पर 3 बार चोट लगने से डिमेंशिया का खतरा बढ सकता है।
नींद में बातें करना
नींद में सपने देखते समय बिस्तर पर बातें करना या जोर से हिलने जैसी हरकत करें ये डिमेंशिया का प्रमुख लक्षण है।
नींद न आना
यदि मरीज को नींद अच्छे से नहीं आती है या अपर्याप्त नींद नहीं आने के कारण मानसिक तनाव रहता है तो इससे भी डिमेंशिया का खतरा बढ़ता है।
मूड स्विंग
मूड स्विंग होना महिलाओं और पुरुषों में आम बात है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ये समस्या बढ़ जाती है तो डिमेंशिया के लक्षण हो सकते हैं।
Beauty Tips: बगैर मेकअप कैसे अपने लुक्स में लाएं निखार, जानिए यहां
Read More