देवरा के फर्स्ट ग्लिम्प्स में जूनियर एनटीआर को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में देखा गया है। आइए जानते है कैसा हैं देवरा का फर्स्ट ग्लिमप्स।
देवरा का पहला पार्ट साल 2024 में 5 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया गया है।
देवरा एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आने वाले है।
देवरा के पहले पार्ट में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी होंगी। मूवी में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण कलैयारासन, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह होंगे।
देवरा का निर्देशन कोर्टाला शिव कर रहे है। कोर्टाला शिव की यह पहली पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का पार्ट-2 भी आएगा।
देवरा के अंदर समुद्र के भीतर एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं। इस मूवी में जूनियर एनटीआर के सामने सैफ अली खान लीड रोल में होंगे।
देवरा में खून का समुद्र दिखाया गया हैं, जिसमें देवा का किरदार अपने दुश्मनों को उसी में मारकर फेंकता जाता है। फिल्म का पहला ग्लिम्प्स इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि यह भी एक बेहद वायलेंट फिल्म होने वाली है।
इस फिल्म में अनिरुद्ध म्यूजिक देने वाले है। अनिरुद्ध का म्यूजिक फिल्म की हाइप को और ऊपर पहुंचा देता है। इससे पहले अनिरुद्ध ने लीओ, जवान और जेलर में भी म्यूजिक दिया है।