Devoleena Bhattacharjee: गोपी बहू ने की अपने देवर जी से शादी? देखिए तस्वीरें
By Ekta Sharma2022-12-14, 17:57 ISTnaidunia.com
गोपी बहू की शादी
हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं अब उन्होंने अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है।
दुल्हन बनीं देवोलीना भट्टाचार्जी
दुल्हन बनी देवोलीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई अब ये जानने के लिए बेताब है कि क्या देवोलीना सच में शादी कर रही हैं या फिर ये कोई प्रैंक है।
फैंस हुए सरप्राइज
इन फोटोज को देख फैंस काफी सरप्राइज हो गए हैं। कलीरे के साथ पूरा साज श्रृंगार कर दुल्हन बनी देवोलीना कार में बैठी हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं।
मेहंदी फंक्शन का वीडियो
देवोलीना ने अपनी मेहंदी का भी एक वीडियो शेयर किया है। देवोलीना की अपने कथित बॉयफ्रेंड विशाल सिंह के साथ भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।
विशाल सिंह से की शादी
अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि देवोलीना ने अपने सीरियल के देवर जी यानी कि विशाल सिंह से ही शादी कर ली है। हालांकि देवोलीना के दूल्हे पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
विशाल-देवोलीना की सगाई
इससे पहले भी देवोलीना और विशाल सिंह की सगाई की अफवाह उड़ी थी। दोनों अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देख लग रहा था कि उन्होंने सच में सगाई कर ली है।
Zumba benefits: इस डांस फार्म एक्सरसाइज से रहें फिट व तनावमुक्त