अक्सर कई लोगों के पर्स में पैसा टिकने का नाम नहीं लेता है। ऐसे लोगो को ज्योतिष उपाय करने चाहिए, ताकि उनके पर्स से पैसों खत्म न हो।
शास्त्रों में ऐसे कई उपायों बताया गया हैं, जो पर्स को धन से भरी रख सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स पैसों से भरा रहे, तो ये उपाय आजमाएं।
पर्स में धन भरा रहने के लिए पीपल का उपाय करना चाहिए। 1 पीपल का पत्ता पर्स में रखें, लेकिन पहले गंगाजल से धोएं और श्री लिखें।
पर्स में चावल के दाने रखने से भी पर्स कभी धन से खाली नहीं रहेगा। मान्यता के अनुसार, लाल कपड़े में 21 चावल के दाने बांधकर पर्स में रखने चाहिए।
शास्त्रों में चांदी का सिक्का शुभ माना गया है। पर्स में चांदी का सिक्का रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी की आशीर्वाद मिलने लगती है।
अक्सर लोग पर्स में फटे नोट रख देते हैं, जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। पर्स में साफ और अच्छे पैसे रखें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन उपायों की मदद से पर्स में धन बढ़ सकता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ