धन लाभ के लिए ज्योतिष शास्त्र में तिजोरी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं। आर्थिक समस्याओं का सामना करने वालों को इन टोटकों को एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए।
चावल का संबंध शुक्र ग्रह और धन के देवी से माना जाता है। तिजोरी में चावल रखने से इन दोनों को प्रसन्न करने में मदद मिलेगी।
चावल का उपाय करने के लिए इसके 21 दाने लें। फिर चावल रखकर तिजोरी को बंद कर दें। ऐसा करने का लाभ सुख-समृद्धि पर पड़ता है।
तिजोरी में चावल रखने से पहले उसे एक लाल कपड़े में लपेट लें। आप चाहे तो उसकी एक पोटली भी बना सकते हैं और फिर पैसों के स्थान या तिजोरी में रख दें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तिजोरी में चावल रखने से धन की प्राप्ति होती है। व्यक्ति की सुख-समृद्धि से जुड़ी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
तिजोरी में चावल रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। इतना ही नहीं, पैसों की किल्लत से भी छुटकारा मिल जाएगा।
अगर आप तिजोरी में चावल रखेंगे तो पैसों में बरकत होनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, फिजूलखर्ची पर भी रोक लग जाएगी।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं की जा रही है।
यहां हमने जाना कि चावल तिजोरी में रखने से क्या होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ