धनतेरस के दिन धनिया के बीज से करें उपाय, धन-दौलत की होगी बरसात


By Sahil25, Oct 2024 08:00 PMnaidunia.com

धनतेरस के दिन करें उपाय

धनतेरस के दिन धन वृद्धि के लिए कई अचूक उपाय किए जाते हैं। इनमें से ही एक धनिया का उपाय भी होता है। 

धनिया के बीज का उपाय

धनतेरस के दिन धनिया के बीज लें और उनसे एक उपाय करें। इसे करने के बाद धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। 

धनिया के बीच कटोरी में रखें

धनिया के थोड़े से बीज लेकर एक कटोरी में रख दें। आप चाहे तो किसी अन्य बर्तन में भी धनिया के बीजों को एकत्रित कर सकते हैं।

चांदी के सिक्के भी रखें

धनिया के बीजों के ऊपर चांदी के सिक्के रख दें। एक बात का ध्यान रखें कि धनिया के बीजों को चांदी के सिक्कों से पूरी तरह के कवर कर दें।

धनिया के बीज को मंदिर में रख दें

धनिया के बीजों पर चांदी के सिक्के रखने के बाद कटोरी को मंदिर में रख दें। ऐसा आपको धनतेरस के दिन ही करना होगा।

भाई दूज के दिन सिक्के निकालें

धनतेरस को मंदिर में धनिया के बीजों का बर्तन रखने के बाद भाई दूज को बर्तन को उठाए और उसमें से सिक्के अलग निकालकर रख दें। 

तिजोरी में रख दें धनिया के बीज

चांदी के सिक्के निकालकर अलग रखने के बाद धनिया के कुछ बीज और सिक्के को एक लाल रंग की पोटली में बांध दें। फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें।

पौधों में डाल दें धनिया के बीज

धनतेरस के दिन बचे हुए बाकी धनिया के बीजों को पौधे में डाल दें। इससे घर के अंदर सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बाई आंख बार-बार फड़कने से किन बातों का संकेत मिलता है?