Dhanteras Bhai Dooj: धनतेरस से भाई दूज के बीच किए ये काम, बना देते हैं दरिद्र
By Ekta Sharma
2022-10-22, 14:38 IST
naidunia.com
बाल कटवाना
किसी भी शुभ तिथि या त्योहार पर बाल कटवाने से व्यक्ति को धन, बुद्धि और हानि की कमी होती है। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
सफेद चीज का दान
इन 5 दिनों में किसी भी सफेद चीज का दान नहीं करना चाहिए। चावल, दूध, आटा, शक्कर या फिर सफेद रंग की मिठाई का दान आपको दरिद्र बना सकता है।
घर खाली न छोड़ें
इन दिनों मां लक्ष्मी धरती पर रहती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि इन दिनों घर को खाली न छोड़ें। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
दान-दक्षिणा
किसी खास तिथि पर दान का महत्व बढ़ जाता है। धनतेरस से भाई दूज तक किसी भी गरीब को घर से खाली हाथ न जाने दें। ऐसा करना आपको कंगाल बना सकता है।
धन का लेन-देन
इन पांच दिनों में गलती से भी किसी के साथ पैसों का लेन-देन न करें। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी और आपको कंगाली घेर लेगी।
Diwali Rules: दिवाली पर इन कामों को करने से घर छोड़कर चली जाती हैं मां लक्ष्मी
Read More