किसी भी शुभ तिथि या त्योहार पर बाल कटवाने से व्यक्ति को धन, बुद्धि और हानि की कमी होती है। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
इन 5 दिनों में किसी भी सफेद चीज का दान नहीं करना चाहिए। चावल, दूध, आटा, शक्कर या फिर सफेद रंग की मिठाई का दान आपको दरिद्र बना सकता है।
इन दिनों मां लक्ष्मी धरती पर रहती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि इन दिनों घर को खाली न छोड़ें। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
किसी खास तिथि पर दान का महत्व बढ़ जाता है। धनतेरस से भाई दूज तक किसी भी गरीब को घर से खाली हाथ न जाने दें। ऐसा करना आपको कंगाल बना सकता है।
इन पांच दिनों में गलती से भी किसी के साथ पैसों का लेन-देन न करें। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी और आपको कंगाली घेर लेगी।