Dhanteras Upay: धनतेरस पर करें चावल का ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि


By Ekta Sharma19, Oct 2022 02:02 PMnaidunia.com

चावल के 21 दाने

धनतेरस की पूजा के बाद चावल के साफ और पूर्ण 21 दाने लेकर लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। आर्थिक तंगी दूर होगी।

तिलक

धनतेरस पूजा के बाद घर की सभी सदस्यों को माथे पर तिलक लगाना चाहिए। इस तिलक में अखंडित चावल का प्रयोग करने से भाग्योदय होता है।

सूर्यदेव को अर्घ्य

धनतेरस पर तांबे के लोटे में रोली के साथ अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देने से बंद किस्मत खुल जाती है और समस्याएं दूर होती है।

शिव जी को अर्पित करें चावल

धनतेरस के दिन चावल के पांच दाने भगवान शिव को चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं। साथ ही हर समस्या का हल हो जाता है।

एक मुट्ठी चावल

कुंडली में यदि चंद्रमा कमजोर है और आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो धनतेरस पर एक मुट्ठी चावल का दान कर दें। इससे चंद्रमा मजबूत होगा।

Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी पर किया गया ये टोटका पलट देगा भाग्य