डायबिटीज वाले ऐसे करें अर्जुन की छाल का सेवन, कंट्रोल रहेगा शुगर


By Arbaaj19, Dec 2024 04:11 PMnaidunia.com

डायबिटीज की समस्या में देसी नुस्खे बड़े असरदार माने जाते हैं। उन्हीं में से एक अर्जुन की छाल का काढ़ा भी है। इसका काढ़ा पीने से डायबिटीज कंट्रोल हो सकता है।

डायबिटीज की समस्या

यह लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। जब गलत चीजों का सेवन करते हैं, तो शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ता है, जिसे डायबिटीज कहा जाता है।

अर्जुन की छाल

अर्जुन की छाल एक जड़ी-बूटी की तरह इस्तेमाल किया जाता है। अर्जुन एक पेड़ का नाम है, जिसकी छाल का काढ़ा बनाकर पीने से कई समस्याओं में फायदा मिलता है।

छाल में पोषक तत्व

अर्जुन एक सदाबहार वृक्ष है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें माेनाे कार्बोक्सिलिक एसिड, ट्राईहाइड्रॉक्सी ट्राइटर्पीन,  बीटा सिटाेस्टिराेल और  एलेजिक एसिड पाया जाता है।

काढ़े की सामग्री

अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाने के लिए आप 1 गिलास पानी, 1-2 अर्जुन की छाल का टुकड़ा और दालचीनी का छोटा टुकड़ा लें।

ऐसे बनाएं काढ़ा

सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास पानी डालें और फिर उसमें अर्जुन की छाल और दालचीनी का टुकड़ा डालकर पानी को उबालें।

नहीं बढ़ेगा शुगर

अर्जुन की छाल का काढ़ा बनाने पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। साथ ही, इंसुलिन के बनने की प्रक्रिया भी सामान्य हाेगी।

ऐसे अर्जुन की छाल का सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

शुगर कम करने के लिए डाइट में शामिल करे ये हरी चीज