डायबिटीज के मरीजों को कब्ज होने की संभावना ज्यादा होती है। आइए जानते हैं किन 4 कारणों से डायबिटीज वालों को कब्ज से परेशान होना पड़ता है।
कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज पाचन से जुड़ी एक समस्या है। इसमें व्यक्ति का मल कड़क हो जाता है, जिसे निकलने में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है।
आमतौर पर देखा जाता हैं कि कब्ज की समस्या डायबिटीज के रोगियों में अधिक होती है। लेकिन इसके पीछे 4 मुख्य कारण भी होते हैं।
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और डाइट में फाइबर फूड्स की मात्रा कम है, तो कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अगर डायबिटीज वालों के शरीर में पानी की कमी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में भी कब्ज की समस्या होती है। दरअसल, पानी की कमी के कारण मल सख्त हो जाता है।
ब्लड शुगर का लेवल लगातार उच्च रहने की वजह से पाचन पर भी बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण कब्ज की समस्या होती है।
डायबिटीज वालों को कब्ज की समस्या इसलिए भी होती है, क्योंकि ये लोग दवा काफी मात्रा में खाते हैं, जिससे पाचन प्रभावित होता है।