नाशपाती और बाबूगोशा में क्या अंतर है?


By Arbaaj12, Aug 2024 02:36 PMnaidunia.com

अक्सर जब लोग फल की दुकान पर जाते हैं, तो नाशपाती और बाबूगोशा, दोनों में अंतर नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी फर्क नहीं कर पाते है, तो चलिए हम कुछ बड़े अंतर बताते हैं।

नाशपाती और बाबूगोशा

दोनों, ही देखने में एक से लगते है, लेकिन है अलग-अलग। नाशपाती और बाबूगोशा में अंतर करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते है।

छिलके में अंतर

बाबूगोशा का छिलका काफी मुलायम होता है, लेकिन वहीं नाशपाती का छिलका मोटा और मजबूत होता है, जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं।

बीज में अंतर

दोनों, ही फल में बीज होते है, लेकिन बीज में भी अंतर होता है। बाबूगोशा के बीज बड़े होते है। वहीं, नाशपाती के बीज छोटे-छोटे होते है।

स्वाद में अंतर

बाबूगोशा और नाशपाती के स्वाद में भी फर्क होता है। बाबूगोशा रसीला और मीठा होता है। वहीं, नाशपाती का स्वाद हल्का मीठा-खट्टा होता है।

नाशपाती के फायदे

नाशपाती का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। इस फल को खाने से शुगर कंट्रोल, हार्ट हेल्दी और सूजन की समस्या कम होती है।

बाबूगोशा के फायदे

बाबूगोशा में विटामिन और मिनरल्स भरपूर होता है। इसको खाने से कोलेस्ट्रॉल कम, इम्यूनिटी बूस्ट और वजन कम होता है।

इन अंतर से आप बाबूगोशा और नाशपाती में फर्क लगा सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बासी मुंह पानी पीने के फायदे