बाथरूम में फोन चलाने से शरीर को झेलना पड़ते हैं ये नुकसान


By Prakhar Pandey20, Feb 2024 02:55 PMnaidunia.com

बाथरूम में फोन

आजकल लोगों की आदत बन गई है कि वो बाथरूम में अपने साथ फोन ले जाना पसंद करते है। एंटरटेनमेंट के शौकीन लोग तो घंटो-घंटो भर फोन चलाते हुए ही बाथरूम में बिता देते है।

खतरनाक है ये काम?

बाथरूम में बैठकर मोबाइल चलाना दोनों ही दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जाता है। आइए जानते है बाथरूम में बैठकर फोन चलाने से शरीर को क्या-क्या नुकसान उठाने पड़ सकते है?

सेहत से जुड़ी समस्याएं

बाथरूम में बैठकर फोन चलाने से आपको सेहत से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना भी कर सकता है। यह एक ऐसी आदत है जो कभी भी लोगों को गलत नहीं गलती है, परंतु इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

पाइल्स की समस्या

पाइल्स की समस्या पाचन क्रिया में गड़बड़ी की वजह से होती है। देर तर बाथरूम में फोन लेकर बैठे रहने से बेवजह प्रेशर लगाना पड़ता है। इसे लगाने से फिशर और पाइल्स होने की संभावना रहती है।

इंफेक्शन का खतरा

टॉयलेट बैक्टीरिया और खतरनाक जर्म्स का घर होता है। ऐसे में बाथरूम में बैठकर ज्यादा देर मोबाइल इस्तेमाल करने से आप इंफेक्शन से होने वाली समस्याओं का शिकार हो सकते है।

बैक्टीरिया का आक्रमण

बाथरूम में बैठकर स्मार्ट फोन चलाने से खतरनाक कीटाणु भी आपके फोन से चिपक सकते है। ऐसे में अगर आप अपने फोन को यूज करने के बाद बाथरूम से आते ही सैनिटाइज कर लेते है तो कीटाणु दूर हो सकते है।

पेट संबंधी समस्याएं

साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने वाले लोग बाथरूम में फोने यूज करने के बाद अक्सर बिना हाथ धोएं ही खाना खाने लगते है और फोन का यूज करते है। ऐसा करने से आपके पेट में बैक्टीरिया चले जाते है।

सूजन और डायरिया की समस्या

पेट में बैक्टीरिया पहुंचने से सूजन और डायरिया की समस्या हो सकती है। इसके सेवन से पेट के अंदर आंतों में भी सूजन आ सकती है।

अगर आप भी बाथरूम में फोन प्रयोग करते है तो इससे जल्द छुटकारा पाने की कोशिश करें। ऐसी ही लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस 1 चीज को खाने से 15 दिन में पिघल जाएगी पेट की चर्बी