Diwali 2022: दिवाली पर घर से बाहर कर दें ये चीजें, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी


By Arvind Dubey2022-10-08, 11:33 ISTnaidunia.com

दिवाली की सफाई

दीपावली पर लक्ष्मी पूजा से पूर्व घर की साफ-सफाई का भी महत्व है। मान्यता है कि उसी घर या दुकान में लक्ष्मीजी का वास होता है जहां स्वच्छता रहती है।

दिवाली की सफाई का वास्तु

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि दिवाली की सफाई का संबंध वास्तु से भी है। जो वस्तुएं वास्तु के हिसाब से जहां नहीं होना चाहिए, उन्हें हटा देना चाहिए।

इन चीजों को करें बाहर

रसोई घर में टूटे बर्तन दिखाई दे तो तत्काल बाहर कर दें। लोहे के जंग लगे बर्तन भी न रखें।

न रखें बंद घड़ी

वक्त कभी रुकता नहीं है। ऐसे में बंद घड़ी घर में रखना अशुभ माना गया है। यदि कोई घड़ी बंद है तो उसे चालू करें या हटा दें। इसी तरह बंद बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हटा दें।

फटे पुराने जुते-चप्पल और कपड़े

घर में यदि ऐसे कपड़े या जूते-चप्पल हैं जो इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं तो हटा दें। यदि उपयोग योग्य हैं जो मरम्मत जरूर करवा लें।

खंडित मूर्तियां न रखें

घर में खंडित मूर्तियां या टूटी तस्वीरें रखना अशुभ है। तत्काल हटा दें। पूजा घर में मूर्तियां और तस्वीरें रखें, घर में हर जगह इन्हें रखना शास्त्र सम्मत नहीं है।

Shukra Asta 2022: अस्त रहेंगे शुक्र देव, इन राशियों को मिलेगी खुशियां