Diwali 2022 Totke: दिवाली की रात करें ये टोटके, बदल जाएगी तकदीर
By Ekta Sharma
2022-10-20, 13:07 IST
naidunia.com
लक्ष्मी जी की प्रिय चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली पर लक्ष्मी जी की प्रिय चीजों का ध्यान रखा जाता है। ताकि मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करें।
धनवान बनने के लिए
दिवाली की शाम बरगद के पेड़ की जड़ में गांठ लगा दें। ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक पैसा मिलता है। धन प्राप्ति के बाद उस गांठ को खोल दें।
आय में वृद्धि के लिए
दिवाली की शाम साबुत उड़द, दही और सिंदूर को किसी पीपल के जड़ में रखने से जल्द लाभ होगा। ये चीजें रखने के बाद पीपल पर एक दीपक भी जलाएं।
समृद्धि की प्राप्ति के लिए
घर में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी के पास रख लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ मिलेगा।
सही विधि से करें आरती
दिवाली की रात पूरे भक्ति भाव के साथ आरती करें और इस दौरान चांदी की कटोरी में कपूर जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें। हर कार्य में सफलता हाथ लगती है।
Rudraksha: इन नियमों के साथ धारण करें रुद्राक्ष, दुर्भाग्य का साथ छूटेगा
Read More