रविवार को न करें ये काम, शास्त्रों में भी है वर्जित
By anil Singh Tomar2023-04-23, 13:57 ISTnaidunia.com
कांसे के पात्र में भाेजन
रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । इसे अशुभ माना जाता है। इसलिए रविवार को कांसे के वर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए।
न कटवाएं बाल और करें सेविंग
रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है । इसलिए रविवार को बाल न कटवाएं और सेविंग न करें।
न करें आंवले का सेवन
शास्त्रों के मुताबिक रविवार को आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए । इसे अशुभ माना जाता है। इससे धर्म की क्षति होती है।
करें बेलपत्र के बृक्ष का पूजन
स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष यानि बेलपत्र का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।
पीपल के पेड़ को न छुएं
रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है । इसलिए रविवार को पीपल के पेड़ को न छुएं और न ही इसके पत्तों को उपयोग में लाएं।
न तोड़े तुलसी के पत्ते
रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है। शास्त्रों के मुताबिक रविवार को तुलसी के पत्ते तोड़ने से अशुभ होता है और अनिष्टि होने की आशंका रहती है।