पेट के कैंसर से जुड़े इन लक्षणों को न करें इग्नोर


By Ram Janam Chauhan29, Dec 2024 05:02 PMnaidunia.com

अगर आपको पेट से जुड़ी ये समस्याएं महसूस होती हैं, तो इसे भूलकर इग्नोर ना करें। ऐसा करना आपके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

डाइट में बदलाव

अगर आपकी भूख पहले की तुलना मैं कम हो गई या खाना खाने का मन नहीं करता है, तो इस संकेत को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है।

पेट में सूजन होना

अगर आपको पेट में सूजन महसूस हो या खाने के बाद पेट फूलने की समस्या होती है, तो इसे कभी इग्नोर ना करें।

लगातार कमजोरी महसूस होना

आपको लगातार कमजोरी या थकावट की समस्या रहती है, तो यह पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।

मल में खून आने की शिकायत

मल के रंग में बदलाव होता है जैसे कि काला या लाल होना, तो इसे भूलकर इग्नोर ना करें। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

पेट पर दर्द होना

अगर आपके पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द या भारीपन की समस्या होती है, तो ये पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

उल्टी आना

खाना खाने के बाद उल्टी या लगातार मतली की समस्या रहती है। ऐसे में डॉक्टर से जरूर हेल्थ चेकअप कराएं।

लगातार वजन घटना

अगर आपका पिछले कुछ महीनों से लगातार वजन घट रहा है, तो ये पेट के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

ये लक्षण महसूस होने पर डॉक्टर से जरूर सलाह लें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

सर्दियों में काजू खाने से मिलते हैं 5 फायदे