घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर रखने से बढ़ सकती हैं परेशानियां


By Ram Janam Chauhan08, Mar 2025 12:00 PMnaidunia.com

अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं, तो आपके जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और शांति का वास बना रहता है, लेकिन इस तरह के हनुमान जी की फोटो को घर में रखना अशुभ माना जाता है।

जीवन में बढ़ती हैं परेशानियां

अगर आप घर के भीतर हनुमान जी की ऐसी तस्वीर या मूर्ति को स्थापित करते हैं, तो आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

गुस्से वाली तस्वीर ना रखें

माना जाता है कि प्रभु हनुमान के क्रोध रूप वाले तस्वीर को रखना अशुभ हो सकता है। इससे घर में नकारात्मक प्रभाव होने की संभावना हो सकती है।

रिश्तों में आता है खटास

अगर आप प्रभु हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर रखते हैं, तो घर में पारिवारिक लड़ाई और रिश्तों में खटास बढ़ सकता है।

युद्ध करते हुए तस्वीर ना रखे

माना जाता है कि तस्वीर में हनुमान जी अगर युद्ध करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो इसे घर में रखने से बचना चाहिए।

बढ़ती है नकारात्मक शक्तियां

ऐसी तस्वीर को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा नहीं, बल्कि नकारात्मक शक्ति का आगमन हो सकता है। इसलिए, युद्ध करते हुए तस्वीर को ना रखें

हनुमान जी की ऐसी फोटो रखे

घर के भीतर हनुमान जी की ऐसी फोटो रखनी चाहिए, जिसमें वह शांत और भक्तिभाव में दिखाई दे रहे हों।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

होलाष्टक इन 3 राशियों के लिए अशुभ, रहना होगा सावधान