हिंदू धर्म में भगवान शिव का विशेष स्थान हैं। भगवान शिव की उपासना करने से इंसान को विशेष फलों की प्राप्ति होती हैं।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग शिवलिंग पर कुछ चीजों को अर्पित करते है, लेकिन इन 5 चीजों को भूलकर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग पर सिंदूर अर्पित नहीं करना चाहिए। शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर सिंदूर अर्पित न करें।
शिवलिंग पर हल्दी को भी नहीं चढ़ाना चाहिए। हल्दी को इसलिए नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है और शिवलिंग को पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है।
तुलसी को शुभ माना जाता है, लेकिन शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते को अर्पित करना अशुभ माना जाता है।
भगवान शिव को पूजा करने के दौरान नारियल अर्पित किया जा सकता है, लेकिन नारियल पानी को भूलकर भी शिवलिंग पर अर्पित न करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान शिव नाराज हो सकते है।