मुफ्त में न लें ये चीजें, वरना जीवनभर रहेंगे दुख से पीड़ित


By Ayushi Singh24, Nov 2024 05:21 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी इंसान से मुफ्त में सामान नहीं लेना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए। आइए जानते हैं कि मुफ्त में न लें ये चीजें, वरना जीवनभर रहेंगे दुख से पीड़ित

रुमाल

कभी-भी किसी से मुफ्त में रुमाल नहीं लेना चाहिए। इससे व्यक्ति के संबंध खराब होते हैं और परिवार में क्लेश बढ़ते हैं।

नमक

नमक किसी से फ्री में न तो लेना चाहिए और न ही देना चाहिए। इससे आर्थिक और मानसिक संबंध खराब होते हैं।

सुई

किसी से भी मुफ्त में सुई नहीं लेना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है और इसका असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है।

लोहा

लोहे से बनी चीज किसी भी इंसान को मुफ्त में नहीं देना चाहिए। इससे जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तेल

कभी-भी किसी को फ्री में तेल नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और धन हानि भी होती है।

पर्स

कभी-भी किसी के पर्स फ्री या उपहार में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से धन से गुड लुक दूसरे इंसान के पास चला जाता है।

मुफ्त में ये चीजें न लें वरना जीवनभर दुख से पीड़ित रहेंगे। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दुर्भाग्य दूर करने के लिए करें 4 स्नान से जुड़े उपाय