घर से निकलते हुए करें 1 कार्य मिलेंगे आपको 3 लाभ


By Arbaaj01, Mar 2024 06:55 AMnaidunia.com

1 कार्य से 3 लाभ

अगर आप चाहते है कि 1 कार्य को करने से आपके 3 लाभ मिले, तो रोजाना घर से निकलने से पहले इस 1 कार्य को जरूर करें।

कार्य का तरीका

इस कार्य को दो तरीके से किया जाता है। इस काम को वैवाहिक और कुंवारा व्यक्ति दोनों कर सकते है, लेकिन तरीका थोड़ा अलग होगा।

वैवाहिक व्यक्ति

जिस व्यक्ति की शादी हो चुकी है वो रोजाना घर से निकलने से पहले अपनी पत्नी के सिर पर हाथ रखें फिर उस हाथ को दाई और बाई आंखों के नीचे रखें।

देवता का वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार स्त्री के सिर पर ब्रह्मा देव और शिव जी का वास होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को फायदा मिलता है।

कुंवारा इंसान

अगर आप कुंवारे है, तो रोजाना घर से निकलने से पहले अपनी मां के दोनों पैरों को छूएं फिर दाई और बाई आखों के नीचे लगाएं।

मां के पैरों में स्वर्ग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां के पैरों के नीचे स्वर्ग होता है इसलिए ऐसा करने से बेटा को फायदा मिलता है।

3 फायदे

इस एक कार्य को रोजाना करने से आपकी बुद्धि तेज, आयु में बढ़ोतरी और जिस काम के लिए घर से निकले है वो पूरा होता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि की राशि में धन के योग, 3 राशियों पर बरसेगा अपार पैसा