बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से करने का महत्व है और इससे उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर करें ये 4 उपाय, कारोबार-करियर में मिलेगी सफलता-
अगर पढ़ाई करने में किसी प्रकार की रुकावट आ रही है तो इस दिन पीले फूल, मोदक और चावल चढ़ाना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है।
बसंत पंचमी के दिन दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, किताबें, नोटबुक आदि का दान करना चाहिए। इससे करियर में सफलता मिलती है।
इस दिन माता सरस्वती के साथ भगवान विष्णु की पूजा करना भी फलदायी माना जाता है और उनके मंत्रों का जाप करें। इससे जीवन की परेशानियां दूर होती है।
अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस दिन सुहागिन महिला को सुहाग का सामान भेंट करें। ऐसा करने से रिश्तों में प्रेम बना रहता है।
अगर करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो इस दिन माता सरस्वती के मंत्रों का जाप करना चाहिए और ध्यान करना चाहिए। इससे करियर में सफलता मिलती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
बसंत पंचमी पर ये 4 उपाय करने से कारोबार-करियर में सफलता मिलेगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM