धार्मिक मान्यता के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत करने से साल की सभी 24 एकादशियों का फल मिलता है। आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी पर कौन-से 4 उपाय करने पर हर समस्या दूर होगी-
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय तुलसी अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है।
निर्जला एकादशी के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को श्रीफल चढ़ाना चाहिए। उसके बाद इसे किसी गरीब में दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
एकादशी के दिन अन्न, जल, कपड़े आदि चीजों का दान करने की परंपरा है। इस दिन जल और अन्न का दान करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना फलदायी माना जाता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है।
ऐसी मान्यता है कि पीपल पेड़ के पास दीपक जलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
निर्जला एकादशी पर ये 4 उपाय करने से हर समस्या दूर होगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM