अपने घर में खुशियों के लिए करें ये उपाय
By Hemant Upadhyay
2023-02-02, 16:24 IST
naidunia.com
इन उपायों को आजमाइये
अपने घर में खुशियों की बरसात के लिए कुछ उपायों को आजमाया जा सकता है।
सूखे फूल नहीं
घर में खुशियां कायम रहें इसके लिए सूखे फूल घर में नहीं रखना चाहिये।
टपकने वाले नल नहीं
घर में ऐसे नल नहीं होने चाहिये जिनसे पानी टपकता रहता हो।
पहली रोटी गौमाता के लिए
घर में खुशियों के लिए पहली रोटी गौमाता के लिए निकालनी चाहिये।
गूगल का धुआं करें
सप्ताह में एक बार घर में गूगल जलाकर धुआं करते हैं इससे खुशियां आती हैं।
तीन दरवाजे
किसी भी घर में तीन दरवाजे एक ही रेखा में नहीं होना चाहिये। इससे खुशियां रूठती हैं।
सरसों के तेल का दीपक
घर में सरसों के तेल का दीपक लौंग डालकर जलाना चाहिये।
पीपल की पूजा से सभी देवाओं की पूजा हो जाती है
Read More