अपने घर में खुशियों की बरसात के लिए कुछ उपायों को आजमाया जा सकता है।
घर में खुशियां कायम रहें इसके लिए सूखे फूल घर में नहीं रखना चाहिये।
घर में ऐसे नल नहीं होने चाहिये जिनसे पानी टपकता रहता हो।
घर में खुशियों के लिए पहली रोटी गौमाता के लिए निकालनी चाहिये।
सप्ताह में एक बार घर में गूगल जलाकर धुआं करते हैं इससे खुशियां आती हैं।
किसी भी घर में तीन दरवाजे एक ही रेखा में नहीं होना चाहिये। इससे खुशियां रूठती हैं।
घर में सरसों के तेल का दीपक लौंग डालकर जलाना चाहिये।