हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है और इस दिन माता सरस्वती की पूजा करने का विधान है। आइए जानते हैं कि छात्र बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय, होगा बुद्धि में विकास-
बसंत पंचमी के दिन छात्रों को अपनी किताब, कापी, पेंसिल और पढ़ाई का सामान माता सरस्वती के चरणों से अर्पित करना चाहिए।
इस दिन छात्रों को पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए। इससे घर में शांति बनी रहती है और माता सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें।
माता सरस्वती की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा के दौरान उनको हल्दी का तिलक करना चाहिए। साथ ही, पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।
इस दिन छात्रों को 'या कुंदेंदुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणा वर दंड मदत करा या श्वेतपद्मासना” श्लोक का पाठ करना चाहिए।
इस दिन माता सरस्वती के सामने घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से जीवन में सफलता के योग बनते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन गरीबों और जरूरतमंद को पढ़ाई-लिखाई का सामान दान करना चाहिए। इससे विचार और बुद्धि का विकास होता है।
छात्र बसंत पंचमी के दिन ये उपाय करने से बुद्धि में विकास होगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM