फिटकरी से करें ये उपाय, घर का वास्तुदोष होगा दूर


By Ayushi Singh05, Mar 2025 07:00 AMnaidunia.com

घर में सुख-शांति के लिए फिटकरी का ऐसे इस्तेमाल करने से शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि फिटकरी से करें ये उपाय घर का वास्तु दोष होगा दूर-

फिटकरी से सफाई करें

एक बालटी पानी में फिटकरी को रातभर रखें और अगली सुबह उस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है।

छिड़काव करें

फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें और उसका पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है।

मुख्य द्वार पर लटकाएं

काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर मुख्य द्वार पर लटकाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

तिजोरी में रखें

लाल कपड़े में फिटकरी को बांधकर तिजोरी या पर्स में रखने से धन में वृद्धि होती है और इससे पैसों की तंगी भी दूर होती है। साथ ही, धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

सिरहाने पर रखें

रात में सोते समय सिरहाने के पास फिटकरी को रखना चाहिए। ऐसा करने से रात में नींद अच्छी आती है और मानसिक तनाव भी दूर होता है।

कटोरी में फिटकरी भरकर रखें

एक कटोरी में फिटकरी को भरकर रखने से पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं और इससे परिवार के लोगों की उन्नति होती है।

फिटकरी से ये उपाय करने से घर का वास्तु दोष दूर होगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बहुत ही जल्दी हो जाती हैं इमोशनल इस मूलांक की लड़कियां