सोया भाग्य जगाने के लिए करें रोटी के ये उपाय


By Ayushi Singh04, Apr 2025 01:28 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र में रोटी के कुछ उपाय कारगर माने गए है और रोटी के उपाय से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि सोया भाग्य जगाने के लिए रोटी के कौन-से उपाय करें-

गाय को रोटी खिलाएं

रोजाना गाय को रोटी खिलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और इससे गौ माता की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही,जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं।

पहली रोटी निकालें

रसोई में रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालना चाहिए और उन्हें खिलाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सारी समस्या दूर होती है।

कुत्ते को रोटी खिलाएं

शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है और इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। इससे शुभ फलों की प्राप्त होती है।

राहु-केतु का प्रभाव होता है कम

काले कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाने से राहु-केतु का प्रभाव कम होता है और इससे कई लाभ भी मिलते हैं।

पक्षियों को खिलाएं

रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके पक्षियों को खिलाएं। ऐसा करने से नवग्रह शांत होते हैं और तरक्की में आ रही बाधा भी दूर होती है।

चीटियों को खिलाएं

रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके और चीनी डालकर चीटियों को खिलाएं। ऐसा करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।

सोया भाग्य जगाने के लिए रोटी के ये उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

राहु करेंगे शनि के घर में प्रवेश, इन 3 राशियों की किस्‍मत सोने जैसी चमकेगी