हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है और इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि मोहिनी एकादशी पर अंधेरे में कौन-से उपाय करने चाहिए-
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा।
मोहिनी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए तुलसी के पौधे की सात परिक्रमा करें।
मोहिनी एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और भगवान विष्णु को केसर मिला दूध अर्पित करें। ऐसा करने से पति-पत्नी में कलह दूर होता है।
मोहिनी एकादशी के दिन 11 गोमती चक्र और 2 नारियल लें और इन्हें मंदिर में स्थापित करें। पूजा के बाद पीले रंग के कपड़े में गोमती चक्र और नारियल बांधकर दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें।
जीवन में उन्नति पाने के लिए अपने स्नान के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इसके बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की धूप-दीप आदि से पूजा करें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
मोहिनी एकादशी पर अंधेरे में ये उपाय करने से प्यार तुरंत लौटेगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM