मंगलवार को करेंगे ये कार्य तो मिलेगा सुख अपार


By anil Singh Tomar2023-03-20, 12:30 ISTnaidunia.com

क्या है मंगलवार का महत्व

कहते हैं कि मंगल तो मंगलकर्ता है। मंगल अच्छा तो जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। मंगल का काम है मंगल करना। मंगलदेव को मांस खाना व पराई स्त्री को देखना, झूठ बोलना भी पसंद नहीं।

नीम के पेड़ जल चढ़ाएं

मंगल को नीम के पेड़ में शाम को जल चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार करें। हो सके तो इस दिन कहीं पर नीम का पेड़ लगाएं।

मंगलवार का रखें व्रत

मंगलवार का व्रत रखकर हनुमानजी की उपासना करें। हनुमान मंदिर में मंगरवार को नारियल, सिंदूर, चमेली का तेल, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला, पान का बीड़ा और गुड़ चना चढ़ाएं।

सुरमा डालें

मंगल खराब की स्थिति में सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए। सफेद ना मिले तो काला सुरमा डालें। इससे मंगल शुभ असर देना शुरू कर देता है।

कुत्ते को खिलाएं रोटी

जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष, शनि की साढे़ साती और शनि की ढैय्या चल रही है वे कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। इससे शनि दोष दूर होता है।

लाल चीजों का करें दान

मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, लाल चंदन और लाल रंग की मिठाई चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

मंदिर पर ध्वजा चढ़ाएं

मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से आर्थिक परेशानी हट जाती है।

हनुमान मंदिर में दीप जलाएं

मंगलवार को बढ़ के पत्ते पर आटे के पांच दीपक बनाकर रखें और उन्हें हनुमानजी के मंदिर में प्रज्वलित करके रख आएं।

लाल किताब के ये टोटके करें और बदलें अपना भाग्य