वैशाख माह में जरूर करें ये कार्य, मिलेगा पुण्य


By Ayushi Singh16, Apr 2025 12:30 PMnaidunia.com

वैशाख महीने में भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की आराधना की जाती है। यह महीना भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। आइए जानते हैं कि वैशाख माह में कौन-से काम करने पर पुण्य मिलेगा-

वैशाख माह की शुरुआत

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, दूसरा माह 14 अप्रैल से शुरु हो चुका है,जिसे वैशाख माह कहा जाता है। इसे माधव मास भी कहा जाता है।

पूजा-पाठ करें

वैशाख माह में पूरे विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु और श्री कृष्ण  की कृपा प्राप्त होती है और इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

दान करें

इस माह में गरीबों और जरुरमंद में कुछ चीजों का दान करने का महत्व है और ऐसा करने से पुण्य मिलता है। साथ ही, जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त होता है।

जल का दान करें

वैशाख माह काफी गर्म होता है और इस माह में व्यक्ति के साथ-साथ पशु-पक्षियों को पानी पिलाने से पुण्य का काम माना जाता है। ये काम इस माह में जरूर करें।

जूते-चप्पल का दान

जूते-चप्पल का दान करना शुभ माना जाता है। इससे न केवल दुआ मिलती है बल्कि सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है। इससे शनि की स्थिति में सुधार होता है।

फलों का दान

इस माह गरीबों में आम, खरबूज और तरबूज जैसे फलों का दान करना चाहिए, क्योंकि यह फल शरीर में पानी की पूर्ति करते हैं और इनका दान करना बेहद अच्छा माना जाता है।

वैशाख माह में ये कार्य करने से पुण्य मिलेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM  

शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए चींटियों को क्या खिलाएं?