रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है और इस दिन कुछ काम को करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि रविवार के दिन करें ये उपाय, जीवन में मिलेगा दोगुना लाभ-
रविवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
रविवार के दिन पूजा-पाठ के समय चंदन का तिलक लगाएं और तभी कहीं बाहर निकलें। ऐसा करने से सुख-शांति का वास होता है।
इस दिन विशेष रुप से घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ घी का दीपक जलाएं। इससे घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है।
रविवार के दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए गुड़, चावल और दूध अर्पित करें। इससे जीवन में सारे काम बनने लगते हैं।
अगर जीवन में कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखे और बहते जल में प्रवाहित करें।
रविवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे आटे का दीपक जलाएं । ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और यश की प्राप्त होती है।
रविवार के दिन ये उपाय करने से जीवन में दोगुना लाभ मिलेगा। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM